भीलवाड़ा (श्रीराम इंदौरिया): संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा और अग्रणी आईटी सेवा कंपनी हिडेन टैलेंट भीलवाड़ा के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अनुराग शर्मा ने बताया की इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग आधारित इंटर्नशिप, कौशल आधारित ट्रेनिंग, तकनिकी ज्ञान, विशेषज्ञ सत्र एवं प्लेसमेंट अवसर प्रदान करना हे। समझौता पर संगम विवि के कुलपति प्रो.डॉ.करुणेश सक्सेना एवं हिडेन टैलेंट के सीईओ मोहित जागेटिया ने हस्ताक्षर किये। एमओयू पर प्रकाश डालते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.करुणेश सक्सेना ने बताया की यह एमओयू छात्रों, विश्वविद्यालय और उद्योग क्षेत्र के लिए सभी हितों को एक साथ संजोने वाला एक सुव्यवस्थित दस्तावेज है। यह शिक्षा, अनुसंधान, कौशल व रोजगार को जोड़ता है और छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव, कुशल तकनीकी प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धात्मक प्लेसमेंट अवसर देता है। इस एमओयू के माध्यम से छात्र उद्योग-पक्ष की वास्तविक जरूरतों को समझ पाएंगे, उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत संबंध स्थापित होंगे तथा रोजगार की संभावना स्थानीय स्तर पर बढ़ेगी तथा क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। विवि के प्रो.वाईस चांसलर डॉ.मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया की हम इस सहयोग को छात्रों के विकास हेतु महत्वपूर्ण मानते हैं। इस तरह की पहल से विद्यार्थियों का सम्पूर्ण शैक्षणिक विकास होगा, इस अवसर के लिए हिडेन टैलेंट का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। कंपनी के सीईओ मोहित जागेटिया ने बताया कि युवा प्रतिभाएं राष्ट्र का भविष्य हैं। संगम विवि के साथ यह साझेदारी हमें नई टेक्नोलॉजी साझा करने और प्रतिभाओं को विकसित करने का अवसर देगी। संचालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के अतुल पाराशर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विवि की ओर से डॉ.राजकुमार सोमानी, डॉ.विकास सोमानी, राजस्व एवं कंपनी की ओर से कनुप्रिया बाहेती उपस्थित रहे।
संगम विश्वविद्यालय और हिडन टैलेंट भीलवाड़ा के बीच एमओयू, छात्रों को मिलेगा इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र
By -
July 03, 2025
0
Tags: