अलवर (ब्यूरो): पंडित दीनदयाल अंत्योदय पखवाडे़ के चलते तिजारा में मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। खैरथल तिजारा विधायक बालक नाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान पंडित दीनदयाल अंत्योदय शिविर का निरीक्षण करेंगे, वहीं एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के ग्राम असलीमपुर तिजारा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने आवश्यक बैठक की और कार्यक्रम के लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का 4 जुलाई को (असलीमपुर) तिजारा पंहुचने का कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भिवाड़ी, टपूकडा, गैलपुर, शाहबाद और तिजारा मंडल से जुड़े सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक करते हुए सभी से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया। गौरतलब है कि खैरथल-तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर लगातार तैयारियों में जुटे हुए है।
4 जुलाई को मुख्यमंत्री का तिजारा में कार्यक्रम, विधायक महंत बालक नाथ योगी ने भाजपा मंडलों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
By -
July 03, 2025
0
Tags: