निवाई (लालचंद सैनी): भाजपा डांगरथल मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष केदार चौधरी व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समस्त आम जनता द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा का आयोजन गांव राहोली में प्रातः 8 बजे किया गया। जिसमें डांगरथल मंडल के सैकड़ो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ने भाग लिया। यात्रा में निवाई पीपलू विधायक राम सहाय वर्मा भी मौजूद रहे। ऑपरेशन सिंदूर यात्रा राहोली हायर सेकेंडरी स्कूल से डीजे के साथ रवाना होकर जयकारे लगाते हुए बालाजी मंदिर परिसर पहुंची, जहां पर विधायक राम सहाय वर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर चतरपाल सिंह राजावत, छोटू लाल सैनी, बद्री सरपंच, संदीप सिंह राजावत, राम प्रसाद चौधरी, कमलेश चावला, शिवराज जांगिड़, माधोलाल चौधरी, राधेश्याम लक्षकार, प्रकाश जैन, गणेश सरपंच सुनारा, शंकर सरपंच गुंसी, कालू लुनिया, जगदीश चौधरी सुनारी, कानाराम जाट सुनारा, श्रवण गुर्जर जोधपुरिया, रामकरण हरसाना डांगरथल, रमेश कोठारी सुनारा, मुनीराम सुनारा, लोकेश पारीक, सुरेश जैन चनानी, प्रभुदयाल यादव सजिया, शिवजी राम जाट आकोडीया, शंकर चौधरी चतुरभुजपुरा, शिवराज जाट सुनारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे
3/related/default