झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू में बारिश ने एक बार फिर नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हवाई पट्टी से लेकर पुलिस लाइन, गांधी चौक से पंचदेव मंदिर मार्ग, अग्रसेन सर्किल से बीड़ तक की सड़कों पर पानी भरा नजर आ रहा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को चलना मुश्किल हो गया है। बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई हैं। नालियों की सफाई न होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। लोग पानी में घुटनों तक डूबते हुए अपने रास्ते पर निकलने को मजबूर हैं। दोपहिया वाहन चालक गिरते-पड़ते अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब शहर की यह हालत हुई हो। हर बार बारिश के साथ यही परेशानी आती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। वर्षों से यही हालात दोहराए जा रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि नगर परिषद के पास न तो भविष्य की कोई योजना है और न ही वर्तमान की कोई जिम्मेदारी। लोगों ने मांग की है कि बारिश से पहले नालियों की सफाई, जल निकासी की व्यवस्था और सड़कों के स्तर को दुरुस्त किया जाए, ताकि हर साल उन्हें इस परेशानी से न गुजरना पड़े। अब देखना यह है कि झुंझुनू नगर परिषद इस बार कुछ ठोस कदम उठाती है या फिर यह मामला भी बाकी शिकायतों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
झुंझुनू में बारिश बनी मुसीबत: नगर परिषद की पोल खोलती तस्वीरें आई सामने
By -
July 10, 2025
0
Tags: