पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी नगर पालिका क्षेत्र के राजपुरा मोहल्ला (वार्ड संख्या 34) में पेयजल संकट के समाधान हेतु
विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल के निर्माण का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। पूजा-अर्चना कर शुभ मुहूर्त में बोरिंग कार्य की शुरुआत की गई। वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों ने इसे बड़ी राहत बताते हुए विधायक पितराम सिंह काला का आभार प्रकट किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजपुरा मोहल्ले में लंबे समय से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई थी। गर्मी के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती थी। इस मौके पर मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश मोयल, राजेन्द्र सैनी, बाबूलाल सैनी, कन्हैया लाल सैनी, उम्मेद सिंह, सुबेचंद, ईश्वर कौशिक, कैलाश आलड़िया, नंदलाल नायक, जयपाल पिलानियां, जगमाल पूनियां, मूलचंद चौधरी सहित अनेक स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।