दादू द्वारा में महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास के सानिध्य में गुरू पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बगड़ दादू द्वारा में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर गुरुदेव स्वामी अर्जुन दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई 2025, गुरुवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ प्रातः 7 बजे झुंझुनू से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.डीएन तुलस्यान-श्रीमती स्नेहलता तुलस्यान, सीए प्रशान्त तुलस्यान ने महाराज श्री का गुरु पूजन कर किया एवं गुरुदेव का चरण वंदन करके शुभ आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर न केवल झुंझुनू जिले के अपितु बाहर से भी बड़ी संख्या में भक्तों ने आकर महाराज श्री का चरण वंदन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने भी मंगल गीत गाकर चरण वंदन किया। इस अवसर पर स्वयं महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास महाराज ने भी ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी आत्माराम महाराज के समाधि स्थल श्री दादू बगीची में जाकर अपने गुरु के चरणों में वंदन किया। आश्रम में आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ली। दादू द्वारा में आयोजित कार्यक्रम में रोहित स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि गुरु पूर्णिमा गुरु पूजन का पर्व है, यह पर्व हमें सत्मार्ग पर ले जाने वाले उन महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है जिन्होंने हमें ज्ञान, त्याग और तपस्या से समाज, राष्ट्र और विश्व को नई राह दिखाई। इस अवसर पर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज ने परम् श्रद्धेय ब्रह्मलीन सदगुरुदेव महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मारामजी महाराज के श्रीचरणों में नमन करते हुए गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी साधकों को शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि जिसके आशीष अनुग्रह से मानवीय चेतना में समाहित शुभता-पावित्र्य, दिव्यता-उत्कृष्टता एवं दैवीय सामर्थ्य का जागरण होता है, वही सच्चा गुरु है। उन्होंने बताया कि ॐ सत्यराम अज्ञान रूपी अंधकार गुरु के ज्ञान से ही दूर होता है, अतः अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वह गुरु है, गुरु के सानिध्य में व्यक्ति महान बनता है। गुरु कृपा के बिना कोई भी विद्या फलित नहीं होती है, गुरु चरणों के आशीष से ही अर्जुन और एकलव्य जैसे शिष्यों का निर्माण संभव हो पाता है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!