भयंकर गर्मी का दौर जारी है। दोपहर के समय गर्मी का जोर अपने चरम पर होता है, सावधानी रखें। मेरा सभी जागरूक नागरिकों से, समाजसेवी साथियों से, सामाजिक संस्थाओं से, ग्रहणियों से निवेदन है कि अपने घरों की छतों पर एवं सार्वजनिक पार्क आदि वह स्थान, जहां पेड़ों पर पक्षी बैठते हैं, वहां पक्षियों के लिए पानी अवश्य रखें एवं उनके खाने के लिए दाना भी रखे। अगर आपके आसपास बेसहारा पशु है तो उनके पीने के लिए पानी का भी ध्यान रखे। राठौड़ ने बताया कि निस्वार्थ भाव से पशु पक्षियों व पेड़ पौधों की सेवा भी ईश्वर की ही भक्ति है।
3/related/default