कोटपूतली-बहरोड़ (श्रीराम इंदौरिया): केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा कि आमजन का हित सरकार की प्राथमिकता है, केंद्र एवं राज्य सरकार आमजन के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है, जिसके लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं एवं जमीनी स्तर पर विकास की लहर देखी जा रही है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री यादव शनिवार को ग्राम पंचायत जाट-बहरोड़, जालावास, भुनगड़ा अहीर, मुंडनवाडा कलां के लिए कलस्टर बावड़ी के शहीद समशेर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बावड़ी के परिसर में आयोजित 'सांसद संपर्क संवाद यात्रा' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
*शहीद की मूर्ति का किया अनावरण*
इस दौरान मंत्री यादव ने शहीद शमशेर सिंह यादव की मूर्ति अनावरण किया। गौरतलब है कि शहीद ग्राम बावड़ी पोस्ट फौलादपुर तहसील नीमराना के निवासी थे, जो कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। 3 दिसंबर 2014 को पुलवामा जम्मू कश्मीर में चुनावी ड्यूटी में तैनाती के दौरान आतंकवादी हमले को विफल करते हुए शहीद हो गए। कार्यक्रम में शहीद के परिजन भी उपस्थित रहे। मंत्री यादव ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा निर्दोष नागरिकों के साथ क्रूरता की गई और देश की जनता आक्रोशित थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया और आतंक के ठिकानों को तबाह किया। उन्होंने कहा कि आज भारत तकनीकी युद्ध के क्षेत्र में भी मजबूत हो रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली और स्वदेशी रक्षा उत्पादों के निर्माण से भारत की सैन्य क्षमता में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों “नहीं फूलते कुसुम मात्र राजाओं के उपवन में, अमित बार खिलते वे पुर से दूर कुञ्ज-कानन में” के माध्यम से कहा कि शहीदों का योगदान इतिहास में अमिट रहेगा और सरकार उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
इसके साथ ही मंत्री महोदय ने अलवर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि अलवर डेयरी के लिए राज्य सरकार से ₹125 करोड़ और केंद्र सरकार से ₹175 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अक्टूबर में नया संयंत्र स्थापित किया जाएगा जिससे इसकी क्षमता 5 लाख लीटर हो जाएगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम चार चार गांवों का क्लस्टर बनाकर अलवर सांसद संपर्क यात्रा कर रहे हैं, इस यात्रा में विभागों योजनाओं को जमीन पर लाना ही उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना के तहत नीमराना की डीपीआर बन चुकी है। अलवर भरतपुर चंबल की जल परियोजना में 432 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत हो गया है और टेंडर भी स्वीकृत हो गया हैं। इससे मुंडावर ब्लॉक के 138 गांवों को जल की उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि बारिश कभी ज्यादा कभी कम होती है इसको देखते हुए पहाड़ों के पास एनीकट बनाना जरूरी है इसलिए मुंडावर में 22 एनीकेट बनवाने के लिए बजट उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही इसरदा बांध से जयसमंद बांध की जलापूर्ति के तंत्र को विकासित किया जाएगा, जो कि पूरे अलवर लोकसभा क्षेत्र की पेयजल की आवश्यकता को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी की आवश्यकता को देखते हुए नीमराना का स्टेट हाइवे 111 ए, डिगाना जाट हरियाणा सीमा वाया सलार वाया गिलोठ माँढण की सड़क मुंडावर, बहरोड़ की सड़क के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है, अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे एसएस 25 से किशनगढ़ से कोटकासिम से वाया भिंडूसी कोटड़ा के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है। मुंडावर, खैरथल, तिजारा के साथ के कई शहरों में 30 करोड़ की लागत से रोडवेज के बसस् टैंड सम्बन्धी कार्य किए जा रहे है। सरकार युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है इस हेतु अलवर सांसद खेल महोत्सव करवाया गया है और अब ई-लाइब्रेरी की दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी नया कानून लेकर आए है ताकि एक बार सभी चुनाव हो जाए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार चाहती है कि विकास की धारा अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और “एक देश, एक चुनाव” जैसे सुधारों के माध्यम से लोकतंत्र को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।
*सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, विभिन्न विभागों की लगी स्टॉल*
कार्यक्रम स्थल पर शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, विधुत विभाग, जलदाय विभाग, सरस डेयरी, राजीविका, युवा एवं कार्यक्रम मंत्रालय माई भारत, बैकिंग सेवाओं आदि की स्टॉल लगाई गई जिनमें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा मंच से अपने-अपने विभागों के प्रमुख योजनाओं की जानकारी, लाभ, प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आमजन को प्रदान की गई।
*जनसुनवाई कर सुने परिवाद, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश*
यादव ने कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई कर आमजन के परिवादों को आत्मियता से सुना एवं मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी आमजनों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने एवं संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवादियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े इस हेतु सजगता से आपसी समन्वय रखते हुए समयबद्ध निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाए, जनसुनवाई एवं रात्रि चौपालों के माध्यम से आधारभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति में आ रही कमियों को यशाशीघ्र दूर करें.
*वीरांगनाओं का किया सम्मान*
यादव ने कार्यक्रम के दौरान नीमराना पंचायत समिति क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओं का श्री फल, प्रतीक चिन्ह और शॉल उढाकर सम्मान किया, साथ ही उन्होंने आईसीडीएस विभाग द्वारा आयोजित गोदभराई कार्यक्रम के दौरान गौद भराई भी की। यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों का किताब भेंटकर अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख अलवर बलवीर सिंह छिल्लर, मुंडावर विधायक ललित यादव, मुंडावर पूर्व विधायक मंजीत चौधरी, जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, समाजसेवी महेश गुप्ता, नीमराना के बलवान यादव, बहरोड़ के बस्तीराम यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया, इंदर यादव, पार्षदगण, जिला महामंत्री पवन यादव, सीआरपीएफ के डीआईजी लालचंद एवं उनकी टीम, जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।