जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर के निर्मला ऑडिटोरियम में आयोजित हुई वार्षिक इन्वेस्टिचर सेरेमनी "प्रतिज्ञा", जिसमें विद्यालय ने भावी नेतृत्वकर्ताओं को सम्मानित कर उनके कंधों पर जिम्मेदारियों का भार सौंपा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी गईं। निष्ठा, प्रगति, प्रेरणा एवं संस्कार हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन ने अपने कर्तव्यों के प्रति शपथ ली। साथ ही हेड बॉय व हेड गर्ल, स्पोर्ट्स व कल्चरल प्रेफेक्ट तथा असेम्बली इंचार्ज को भी बैज प्रदान किए गए। हेरिटेज, कुकरी, लिटरेरी, हेल्थ, ईको, क्रिएटिविटी, साइबर, रीडिंग, इंटेग्रिटी व डांस क्लब के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन और विभिन्न कक्षाओं के वालंटियर्स को भी सम्मानित किया गया। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन श्री बीएस रावत द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियो को बधाई दी गई।
सीनियर विंग हेड बॉय वत्सल शर्मा, सीनियर विंग हेड गर्ल दीक्षा तुरपानी, जूनियर विंग हेड बॉय कामेश आसीवाल और जूनियर विंग हेड गर्ल जिया गौतम, प्री प्राइमरी हेड बॉय रुद्र प्रताप चौधरी और प्री प्राइमरी हेड गर्ल अवनी रंजित को निदेशक श्री नरेंद्र सिंह रावत द्वारा बैज और शपथ पत्र प्रदान किए गए। इस गरिमामयी अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समारोह का समापन प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला एवं एकेडमिक हेड राजेश कंथारिया के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिन्होंने छात्र परिषद की निष्ठा, नेतृत्व एवं समर्पण की सराहना की। यह समारोह न केवल जिम्मेदारियों का बोध कराता है, बल्कि विश्वास, प्रेरणा और उत्कृष्टता का उत्सव भी है।