निवाई (लालचंद सैनी): उच्च माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जयपुर प्रान्त पर्यावरण सह प्रमुख रामप्रकाश विजय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा जरूर लगाने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि जयपुर प्रांत के पर्यावरण सह प्रमुख रामप्रकाश विजय, खण्ड कार्यवाह जगदीश वर्मा, सहायक प्रधानाचार्य पं.मोहन लाल शर्मा,
शिशु वाटिका प्रभारी शिवराज पाराशर, प्राथमिक विभाग प्रभारी गिर्राज गूर्जर, वरिष्ठ आचार्य राजेश जैन, अवधेश राजवंशी, तुलसीराम चौधरी व रामजीलाल गुर्जर ने रजनी गढ़वाल पत्नी अवधेश के साथ जन्मदिवस पर फूलदार चांदनी का पौधा लगाया गया।