सीकर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शेखावाटी का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम में एक बहुत ही मानवता को शर्मसार करने के साथ ही श्रद्धालुओं की श्रध्दा पर स्थानीय दुकानदारों के प्रहार का विडियो वायरल हो रहा है। सूत्रों की मानें तो बारिस के मौसम में खाटू में आये श्रद्धालुओं ने एक बारिश से बचाव को लेकर एक दुकान में खड़े होने को लेकर कहासुनी हो गई। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने उन श्रद्धालुओं पर लाठी से प्रहार किए। शर्मसार करने वाली बात यह है कि दुकानदार औरतों को लाठी से पीटते नजर आ रहे हैं। इस अमानवीय व्यवहार को लेकर खाटू श्याम के व्यापार संघ के अध्यक्ष को संज्ञान लेने के साथ ही पुलिस प्रशासन को सख्त कारवाई करनी चाहिए।
3/related/default