जयपुर/दिल्ली: भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल 3 अगस्त को स्थापना दिवस दिल्ली में मनाएगा, जिसमें देशभर के व्यापारी प्रतिनिधि शामिल होंगे। समारोह में ऑनलाईन ट्रेडिंग को व्यवस्थित करने, जीएसटी के 5 प्रतिशत तथा 18 प्रतिशत दो ही सोपान हो, कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा कृषि विपणन पर लगाये गये मण्डी सेस राष्ट्रीय स्तर पर 0.50 प्रतिशत निर्धारित किया जायें, विभिन्न जिंसों पर लागू किये गये आरसीएम प्रथा को जीएसटी से समाप्त किया जायें, एफएसएसएआई कानून के अन्तर्गत हर छह महीने में की जाने वाली सैम्पल की जांच/परीक्षण को वार्षिक किया जायें; आदि मुद्दों पर विचार होगा।
उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होगी। मुख्यमंत्री को दिल्ली की समस्याओं से रूबरू करवाया जायेगा। दिल्ली में सीलिंग, बाजारों को दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने की बजाय क्रय-विक्रय सेन्टर यथावत रहे और योजनाबद्ध तरीके से संबंधित बाजारों के गोदामों के लिये भूमि आवंटन कर गोदामों का निर्माण किया जायें, दिल्ली की पानी तथा बिजली की व्यवस्था आदि विषयों पर मुख्यमंत्री से आश्वासन प्रस्तावित है। साथ ही मुख्यमंत्री जी उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित करेंगी। तकनीकी सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। मेघवाल जीएसटी, कृषि कानून, एफएसएसएआई, उपभोक्ता मामलात के मामलों से संबंधित समस्याओं के समाधान में हमेशा ही बीयूवीएम के साथ समस्या समाधान में तत्पर रहे हैं।
तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा, केन्द्रीय राज्यमंत्री, कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं सड़क परिवहन रहेंगे। विभिन्न प्रांतों से आये सदस्य अपने-अपने प्रांतों की समस्याओं को रखे सकेंगे। संगठन में अधिक शक्ति किस तरह लायी जायें पर विचार-विमर्श होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भारत के विभिन्न प्रांतों में पहुंचकर समस्या समाधान तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को चिह्नित करना और उन्हें सम्मान दिलाना; के कार्याें को आगे बढ़ाया जायेगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से बीयूवीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल मिला।जिसमें बीयूवीएम के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुन्द मिश्रा एवं हेमन्त गुप्ता, बीयूवीएम दिल्ली के अध्यक्ष प्रेम अरोड़ा तथा चेयरमेन बलबीर गुप्ता, महामंत्री राकेश यादव, सुरेश नागपाल, सुनील पाण्डे, जगमोहन, प्रदीप गुप्ता, ललित खण्डेलवाल, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के मसाला प्रकोष्ठ के संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल शामिल हुए। श्रीमती गुप्ता ने समारोह में आने की स्वीकृति प्रदान की है। समारोह का उद्घाटन 3 अगस्त को दिल्ली में आकाशवाणी ऑडिटोरियम में किया जायेगा। बीयूवीएम के प्रतिनिधिमण्डल को समारोह के तकनीकी सत्र में मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल ने भी आने की स्वीकृति प्रदान की।