जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्रावण मास के अवसर पर पिंकसिटी ग्रीन फाउंडेशन की ओर से अग्रवाल फार्म, राजकीय चिकित्सालय में पौधारोपण किया गया एवं फाउंडेशन द्वारा पिछले साल लगाए पौधों पर ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया। इस अवसर पर वार्ड -85 पार्षद हरिओम स्वर्णकार, बाल पर्यावरण कार्यकर्त्ता तर्श, कैलाश रामरख्यानी, सीताराम जोशी, मोहन शर्मा, विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव गणेश व्यास, सियाराम गुर्जर व फाउंडेशन के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
3/related/default