पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): निकटवर्ती गांव डूलानियां में सड़क किनारे राष्ट्रीय पक्षी मोर मरा हुआ मिलने पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव सत्यनारायण पूनिया ने ग्रामीणों के सहयोग से शमशान घाट में फूल चढ़ाकर मोर का दाह संस्कार किया। इस मौके पर लक्ष्मण मेंबर, जगदीश पूनियां, महिपाल सिंह, राकेश पूनियां, आनंद सांगवान, मुकेश पूनियां, जयवीर श्योराण, लीलाधर एवं जयदेव पूनियां सहित अनेक ग्रामीणों ने विधि-विधान से राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार किया।
3/related/default