झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ प्रशिक्षण का जारी: 15 जुलाई तक पांच चरणों में जारी रहेगा

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को सूचना केंद्र सभागार में आरंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 15 जुलाई तक पांच चरणों में संपन्न होगा, जिसमें प्रत्येक चरण में चयनित बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की आधारशिला है और बीएलओ इसकी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने प्रशिक्षण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी बीएलओ को गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी झुंझुनूं हवाई सिंह यादव ने भी बीएलओ को संबोधित किया। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की सभी चरणबद्ध प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे। बीएलओ को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निवास कर रहे नवयुवकों, महिलाओं, दिव्यांगजनों तक पहुंच सुनिश्चित करें और आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन करवाएं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान एडीएम अजय कुमार आर्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की तथा बीएलओ से यह अपेक्षा जताई कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का धरातल पर पूरी निष्ठा से क्रियान्वयन करें।
प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार लाठर तथा अन्य प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स ने विभिन्न तकनीकी सत्रों में बीएलओ को मतदाता सूची सुधार, नए नाम जोड़ना, मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!