झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग जनसमस्याओं की सुनवाई और प्रशासनिक योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से रात्रि चौपाल कार्यक्रमों के तहत इस माह दो ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे। डॉ.गर्ग 15 जुलाई को पंचायत समिति झुंझुनूं की ग्राम पंचायत इंडाली में तथा 25 जुलाई को पंचायत समिति अलसीसर की ग्राम पंचायत सोनासर में रात्रि चौपाल करेंगे। रात्रि चौपाल में आमजन से सीधा संवाद किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण अपने क्षेत्र की समस्याएं, सुझाव एवं शिकायतें सीधे जिला कलेक्टर के समक्ष रख सकेंगे। डॉ.अरुण गर्ग ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तत्परता के साथ कार्य करें तथा रात्रि चौपालों को जन-भागीदारी का प्रभावी मंच बनाएं।
*जनता से अपील*
जिला प्रशासन ने ग्रामवासियों से अपील की है कि वे समय पर चौपाल स्थल पर उपस्थित होकर प्रशासनिक संवाद में भाग लें और अपने सुझाव तथा समस्याएं खुलकर रखें, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में और अधिक पारदर्शिता व प्रभावशीलता लाई जा सके।