अलवर (ब्यूरो): जिला कांग्रेस कमेटी अलवर की ओर से 19 जुलाई को अलवर में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जायेगा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता रिपु दमन गुप्ता ने बताया कि AICC महासचिव, CWC सदस्य, असम प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार संविधान बचाओ रैली की तैयारी को अलवर जिले के विधायक, पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशियों की एक आवश्यक मीटिंग 21 मोती डूंगरी, अलवर पर आयोजित की गई। मीटिंग के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली थे जबकि अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने की। मीटिंग में तय किया गया कि मोती डूंगरी के पास स्थित होटल स्वरूप विलास पैलेस में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में अलवर जिले से करीब 10,000 कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। मीटिंग में विधायक ललित यादव, विधायक दीपचंद खेरिया, विधायक मांगेलाल मीणा, पूर्व विधायक संदीप यादव, प्रत्याशी संजय यादव, आर्यन जुबेर, उप जिला प्रमुख ललिता मीणा, रैणी प्रधान मीरा देवी मौजूद रहे।
3/related/default