जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भारतीय संस्कृति में गुरु–परंपरा सनातन धर्म का आत्मा–स्तंभ है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी जन–प्रतिनिधि, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद एवं संगठन पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मठ, मंदिर, गुरुद्वारा, आश्रम आदि धार्मिक स्थलों में गुरु पूर्णिमा समारोह के अवसर पर साधु–संतों को श्रद्धा और आदर सहित सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भरतपुर में पूंछरी के लौठा में संत—महात्माओं का बहुमान करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली में गजानंद जी मंदिर में महंत नारायण गिरी और सुरेश गिरी महाराज का शॉल, माला पहनाकर सम्मान करेंगे एवं आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अरुण चतुर्वेदी एवं सह संयोजक सौरभ सारस्वत जगतपुरा कच्ची बस्ती स्थित सुंदर सागर महाराज का बहुमान करेंगे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ जयपुर के नंदपुरी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में संतों का आशीर्वाद लेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर में गुरू पूर्णिमा उत्सव में भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि जयपुर में यह आयोजन विशेष रूप से भव्य होगा। विधायक गोपाल शर्मा मोती डूंगरी मंदिर के महंत कैलाश चंद्र शर्मा एवं गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार स्वामी को सम्मानित करेंगे। पूर्व प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा 52 फ़ीट हनुमान मंदिर में राम जोशी महाराज का सम्मान करेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी आदित्य सागर महाराज का, डॉ.मनजीत कोर, श्रीमती जान्हवी सिंह, गुरदीप सिंह जी, गुरुविंदर सिंह, जीएस होरा को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह एवं सहयोगी सम्मिलित होकर सम्मान करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व सांसद रामचरण बोहरा प्रभु अमित आसन दास मंदिर (श्री राधाकृष्ण जी) में बहुमान करेंगे। विधायक कैलाश वर्मा महंत बस्ती नाथजी महाराज (लुनियावास), गुरुदेव भुवनेश्वरानंद महाराज (सत्यात्म पहाड़ी बाबा आश्रम, गोनेर) का आदर करेंगे। प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ महुआ स्थित गुरु महाराज आश्रम जाकर आशीर्वाद लेंगे। पूर्व विधायक मोहन गुप्ता हाथोज धाम में संत बालमुकुंदाचार्य महाराज, चंद्र मनोहर बटवाडा महाराज अवधेशानंद, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पारीक महंत अलबेली शरण महाराज का सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि समाज के कोने कोने से जन–प्रतिनिधि व नेताओं द्वारा स्थानीय धार्मिक व आध्यात्मिक केंद्रीय स्थलों — मठ, मंदिर, गुरुद्वारा, आश्रम में शाल, श्रीफल, माला प्रदान कर सम्मान व्यक्त किया जाएगा। सम्मान के पश्चात वे गुरुजनों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर कथा वाचक, मंदिर पुजारी, ग्रंथी, आश्रमों में निवासरत साधु–संतों को भी सम्मानित किया जाएगा।