निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा साधु तीर्थ सेवा पर विराजमान आचार्य शशांक सागर महाराज को 2025 के वर्षायोग करवाने को लेकर निवाई के सेकंडों श्रद्धालुओं ने जयधोष के साथ श्रीफल चढाक़र निवेदन किया। जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला एवं सुनील भाणजा ने बताया कि श्रद्धालु दिनेश चंवरिया, महावीर प्रसाद पराणा, मोहित चंवरिया, सुनील भाणजा, सुरेश माधोराजपुरा, महेन्द्र चंवरिया, विमल पाटनी, विष्णु बोहरा, राकेश सघी, विमल बढ़ेरा, पदमचंद टोंग्या, राजेन्द्र सांवलिया व नवरत्न जैन सहित कई श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ श्रीफल भेंट करके पूजा अर्चना की एवं आचार्य को वर्षायोग के लिए निवेदन करते हुए अनुनय विनय करके भजन कीर्तन किया गया।
निवाई में वर्षायोग करवाने के लिए आचार्य शशांक सागर महाराज को भेट किया श्रीफल
By -
July 09, 2025
0
Tags: