जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): महिला पतंजलि योग समिति, जयपुर -1 द्वारा आयोजित सांगानेर स्थित मिथिला शरण सत्संग भवन में 22 जून, 2025 से चल रहे सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह 01 जुलाई को रंगारंग कार्यक्रम में यौगिक नृत्य, नवधा भक्ति के गायन और भजनांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न आसनों के अतिरिक्त सामूहिक सूर्य नमस्कार भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती सरोज मालू के अतिरिक्त महिला पतंजलि योग समिति की सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती कौशल्या, श्रीमती ऊषा परिहार और योग शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती संतोष, श्रीमती मंजू मौजूद रही। युवा प्रभारी पतंजलि योग समिति केbप्रियकांत गौतम के अतिरिक्त योग शिक्षक प्रदीप चोटिया एवं प्रदीप शर्मा, बद्री आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सोलह प्रतिभागियों को पतंजलि हरिद्वार द्वारा जारी सर्टिफिकेट भी दिए गए। शिविर का शुभारंभ 22 जून को राजस्थान राज्य प्रभारी डॉ.सरिता गुर्जर और भारत स्वाभिमान मंच के विक्रम कामत की उपस्थिति में पतंजलि योग समिति, जयपुर के कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा कराए गए यज्ञ-हवन के साथ हुआ था।
गत 10 दिनों से चल रहे इस शिविर में प्रतिदिन डॉ.प्रीति शर्मा, श्रीमती अनिला यादव, श्रीमती रंजना शर्मा, बजरंग सिंह शेखावत, प्रियकांत गौतम आदि जैसे अनुभवी योग शिक्षकों ने प्रतिदिन एक नया सत्र लिया एवं अष्टांग योग, रोगानुसार योग, योग परिचय, इतिहास, मुद्राएं, एक्यूप्रेशर ध्यान, स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि जैसे मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। हाल ही में नियुक्त महिला पतंजलि योग समिति, जयपुर-1 की जिला प्रभारी डॉ.सुनीता चौहान के निर्देशन में इस शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। शिविर में कुल 16 लोगों ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान सभी ने जल नेति, रबर नेति और आई वाश की तकनीक भी सीखी।
ब्रह्मकुमारी के सांगानेर केंद्र की मुखिया पूजा दीदी ने भी 30 जून को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से ,"स्ट्रेस मैनेजमेंट" पर सेशन लिया और मेडिटेशन की एक नई विधि आंखे खोलकर ध्यान करने के बारे में समझाया। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश कुमार जैन, प्रहलाद अँचरा, श्रीमती गुड्डी शर्मा, श्रीमती कृष्णा कयाल, श्रीमती सीमा सिंह, केदार दौसाया आदि का विशेष योगदान रहा।