धरती पर चिकित्सक ईश्वर का दूसरा रूप: राज्य मंत्री संजय शर्मा

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): धरती का भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक के लिए एक स्पेशल दिवस डॉक्टर्स डे अलवर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि ऊपर भगवान और धरती पर चिकित्सक भगवान के रूप में मौजूद है। डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), अलवर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें अलवर जिले के अनेक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस सेवा कार्य में पुरुष एवं महिला दोनों चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। विशेष रूप से प्रमुख चिकित्साधिकारी (PMO) डॉ.सुनील चौहान, आईएमए अध्यक्ष डॉ.विजयपाल यादव तथा आईएमए सचिव डॉ.केके मीणा ने स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रेरणा दी। प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुनील चौहान ने कहा कि चिकित्सा का पेशा जन सेवा का माध्यम है और सभी चिकित्सकों को इसी मनोभाव से रोगियों की सेवा करनी चाहिए। आईएमए की अलवर शाखा के अध्यक्ष डॉ.विजयपाल यादव ने कहा कि नर में नारायण देखने का भाव ही चिकित्सकीय पेशा है और सभी चिकित्सकों को इसी भावना से सभी रोगियों का इलाज करना चाहिए। डॉ.केके मीणा ने कहा, “डॉक्टर्स डे न केवल चिकित्सकों के योगदान का सम्मान करने का दिन है, बल्कि समाज के प्रति हमारी सेवा भावना को सशक्त करने का अवसर भी है। रक्तदान जैसे कार्यक्रम समाज के लिए सकारात्मक संदेश लेकर आते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आईएमए अलवर आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। सायंकाल आईएमए हॉल, अलवर में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार तथा अध्यक्षता डॉ.केके गुप्ता ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर केके गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक सदैव संवेदनशील रहे तभी रोगी को रोग मुक्त जल्दी कर पाएंगे।
यह कार्यक्रम चिकित्सा समुदाय के समर्पण, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!