अहमदाबाद विमान क्रेश हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): डॉ.अम्बेडकर विचार मंच (समिति) व मेघवाल विकास समिति कोटपूतली के संयुक्त तत्वावधान में यहॉ के नगर परिषद पार्क में मंगलवार को अहमदाबाद विमान क्रेश हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। मेघवाल विकास समिति जिलाध्यक्ष सुबेसिंह मोरोड़िया ने बताया कि इस तरह के संकट के समय समिति साथ खड़ी रहेगी। डॉ.अम्बेडकर विचार मंच समिति के अध्यक्ष जगदीश मेघवाल ने भी इस तरह के हादसों से बचने के लिये भविष्य में कदम उठाए जाने की ओर सरकार का ध्यान देने के लिए कहा। मेघवाल विकास समिति कोटपूतली ब्लॉक अध्यक्ष मदन लाल वर्मा ने कहा कि ऐसे समय में पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। इस दौरान पार्षद उमेश आर्य, राजेन्द्र भरत सिंह, रतिराम जीलोवा, छोटूराम सामरिया, हरिपाल पूर्व गिरदावर, लालचंद गोठवाल पूर्व व्याख्याता, सुरेश, दुलीचंद, बदलूराम, पूरण गोठवाल, एड.कुलदीप बायल व चिरंजीलाल आर्य आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!