एसीबी की बड़ी कार्रवाई: फतेह सिंह मीणा के ठिकानों पर छापेमारी

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): नगर पालिका पावटा-प्रागपुरा के अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ACB की टीमों ने पावटा समेत जयपुर, अलवर, शाहपुरा, कोटपूतली और विराटनगर सहित कुल 8 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद की गई। ACB के जांच अधिकारी ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि सूत्रों और गोपनीय सत्यापन से पता चला कि फतेह सिंह मीणा ने राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक 273 प्रतिशत आय से अधिक संपत्तियां अर्जित की हैं। छापेमारी के दौरान ACB टीम को बैंक पासबुक, ज्वेलरी की रसीदें, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पेपर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज भी मिले हैं। इन सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। संदिग्ध अधिकारी द्वारा जगतपुरा जयपुर में दो लग्जरी फ्लैट खरीदना, नीमकाथाना में 1.05 हेक्टेयर भूमि खरीदना, और अलवर के रघुनाथसर में करीब 15 बीघा जमीन खरीदी गई है। इसके अलावा जयपुर में फार्म हाउस डेवलप करके 80 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति में निवेश करने के आरोप हैं। फतेह सिंह मीणा पूर्व में दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे, बाद में राजस्थान में ईओ बने। वह कोटपूतली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर सहित कई नगर पालिकाओं में कार्यरत रहे। उन्हें पूर्व में जैसलमेर में पेट्रोल पंप नक्शे के एवज में 20 लाख रुपए मांगने की शिकायत पर मुख्य सचिव ने एपीओ किया था। फतेह सिंह मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। ACB अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं, जो इस संपत्ति के लेनदेन में शामिल रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!