खेतड़ी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्टेट हाईवे 13 पर खेतड़ी नीमकाथाना मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर कस्बेवासियों ने पार्षद हर्मेंद्र चंनानिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि सड़क निर्माण कार्य में सड़क की गुणवत्ता सही नहीं है व सड़क निर्माण कार्य सही मापदंडों के अनुसार नहीं किया जा रहा है व सड़क को बिना उखाड़े ही उसी के ऊपर सड़क डाल दी गई। ज्ञापन में बताया की सड़क निर्माण कार्य की जांच करवाई जाए, जब तक जांच पूरी ना हो तब तक सड़क निर्माण-कार्य रोका जाए। इस अवसर पर पार्षद गोकुल चंद मेहरड़ा, भूपेंद्र सिंह सोढा, योगेंद्र सैनी, सुनील कुमावत आदि लोग मौजूद थे।
सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने पर आक्रोशित कस्बेवासियों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
By -
June 16, 2025
0
Tags: