कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित ki गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति, चल रहे अभियान एवं आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने पेयजल, बिजली और मौसमी बीमारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी गतिविधियों को संबंधित ऑनलाइन एप्लीकेशन में नियमित रूप से अपडेट किया जाए। कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना फेज-2 और राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत एमओयू के लिए लंबित भूमि आवंटन प्रस्तावों को शीघ्र भेजा जाए। साथ ही, ग्राम विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को बरसात से पूर्व जलभराव वाले क्षेत्रों की सूचना देने और समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने बिजली जनित हादसों की रोकथाम के लिए बिजली के ढीले तारों की मरम्मत और पेड़ों की कटिंग कराने के निर्देश दिए तथा आमजन को जागरूक करने की बात भी कही। शिक्षा विभाग को जिले की स्कूलों के जर्जर भवनों की सूची तैयार कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। वहीं, सभी विभागों को ई-फाइलिंग प्रणाली को प्राथमिकता देने का आदेश दिया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत झुंझुनूं, मलसीसर, सूरजगढ़ व उदयपुरवाटी में सर्वाधिक आवेदन लंबित पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।

*योग दिवस की व्यापक तैयारी*

कलेक्टर ने बताया कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर जिलेभर में एक लाख से अधिक लोगों को योग अभ्यास करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने अधिकारियों को धार्मिक, पर्यटन व ऐतिहासिक स्थलों पर योग आयोजन करवाने, योग संगम ऐप पर पंजीकरण और मेडिकल किट एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री जनसुनवाई से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी उपखंड व विकास अधिकारियों को गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए।

*यह रहे मौजूद*

बैठक में झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव, एसीएम सुप्रिया कालेर, तहसीलदार महेंद्र मूंड, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एम के टिबडा़, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ.जितेंद्र भांबू, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एपीआरओ विकास चाहर, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, जिला रसद अधिकारी डॉ.निकिता राठौड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.राजेंद्र सिंह लांबा, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.विजयपाल कस्वा, डीईओ जयदीप, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.शिवरतन, जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त अभिषेक चौपदार, राजीविका के जिला प्रबंधक राहुल, सहकारी समितियों की उप रजिस्टार विभा खेतान, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानंद यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!