कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): ब्लॉक कोटपूतली में शुक्रवार, 25 अप्रैल को बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर के नेतृत्व में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ.गुर्जर ने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिन हमें मलेरिया की रोकथाम, पहचान और समय पर उपचार की अहमियत का संदेश देता है। मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है, जो प्लासमोडियम नामक परजीवी से होता है। यह संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है, मच्छर खून चूसते समय परजीवी शरीर में छोड़ देता है, यह परजीवी लीवर और खून की कोशिकाओं को संक्रमित करता है। मलेरिया से बचाव के लिये मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें। पानी को घर या आसपास एक ना होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें और साफ-सफाई रखें। लक्षण दिखने पर तुरंत जांच और ईलाज करायें। मलेरिया की रोकथाम के लिये भारत सरकार ने NVBDCP (नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम) शुरू किया है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों को नियंत्रित करना है। गांव-शहरों में मच्छर नियंत्रण और ईलाज की सुविधा दी जा रही है। सरकार द्वारा नि:शुल्क जाँच व दवाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। बीसीएमओ ने आमजन से कहा कि तेज बुखार, सिर दर्द, कंपकंपी/ठंड लगना, शरीर दर्द, मिचली उल्टी आदि लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क करें या स्वास्थ्य केन्द्र जाकर नि:शुल्क जाँच व ईलाज करायें। उन्होंने कहा कि दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवायें, पूरे आस्तीन के कपडें पहनें व मच्छरों से बचाव की क्रीम, स्प्रे या अगरबत्ती का उपयोग कर सकते हैं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। सर्दी व कम्पन के साथ बुखार आयें तो तुरन्त जाकर खून की जांच करायें। बीसीएमओ ने कहा कि घर के कूलरों व पानी की टंकियों को रगडकऱ साफ करें व सुखाने के उपरांत ही पुन: उपयोग में लायें। घर के आसपास जहाँ कहीं भी रूका व ठहरा पानी हो उसे सुखा दें। पानी की टंकियों के ढक्कन बंद रखें। सप्ताह में एक दिन इनको खाली करें व सुखाने के उपरांत ही उपयोग में लायें। गमलों के नीचे रखे बर्तनों में से पानी को निरन्तर सुखायें। घरों में कही भी पानी जमा नहीं होने दें। पुराने टायर, बर्तनों आदि को हटा दें और यदि हटा ना सकें तो उनमें जमा पानी को निकाल कर सुखा दें।
3/related/default