कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): देश भर की तरह कोटपूतली में भी जम्मु कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई पर्यटकों की निर्मम हत्या की घटना का विरोध जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को यहाँ का मुस्लिम समाज भी लामबंद नजर आया। कस्बे के दिल्ली दरवाजा स्थित हजरत बिलाल जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोग जुम्मे की नमाज के बाद सडक़ों पर उतर आये। जहाँ उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये पहलगाम में हुई कायरना आतंकी हमले की घटना की निंदा की। साथ ही आतंकवाद का पूतला जलाते हुये दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना व घायलों के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ भी मांगी। गुस्साये लोगों ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये जमकर नारेबाजी की। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये पीएम मोदी से आतंक को जड़ से खत्म किये जाने की मांग की। सीएलजी सदस्य जावेद कुरैशी ने नम आंखों से कहा कि भारत का मुसलमान आतंकवाद को खत्म करने के लिये देश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना आतंकवादियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। कांग्रेस आईटी सैल के शाहरूख टांक ने कहा कि भारतीय मुसलमान लामबंद होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिये भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े है। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार खान, सीएलजी सदस्य इरफान कुरैशी, हनीफ कुरैशी, मस्जिद के इमाम मौलाना अशफाक अहमद, मौलाना वकील अहमद, मौलाना अनीस अहमद, एड.वसीम खान, नद्दीम खान, नईम खान, एड.शहजाद, शोकत, सद्दाम, लीला, इशाक मौहम्मद खान, बीलाल अहमद, सद्दीक हाजी, पार्षद मनोज गौड़, एड.ललित शर्मा समेत मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
3/related/default