कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के पूतली कट स्थित श्री सैन मंदिर विकास प्रबंधक एवं समाज उत्थान (रजि.) समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को संत शिरोमणि श्री सैन महाराज की 725वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 251 महिलाओं द्वारा कस्बे के भगवान श्री परशुराम मंदिर से श्री सैन मंदिर पूतली कट तक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, उप प्रधान प्रतिनिधि एड.राजेन्द्र रहीसा, श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हंसराज कसाना, यादव समाज के अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी, जिला अभिभाषक संघ एड.उदय सिंह तंवर, एड.शिवकुमार शर्मा, अखिल भारतीय सैन मंदिर हरसौरा धाम के प्रधान संजय सैन, पं.सूर्यकांत शर्मा, रामकरण यादव ने अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन एड.विकास जांगल ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुये सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया, साथ ही सैन महाराज की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथियों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वालों एवं वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हनुमान एण्ड पार्टी ने सैन महाराज के भजनों पर प्रस्तुति दी। अतिथियों का माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सैन महाराज की पूजा अर्चना की गई एवं भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में समाज उत्थान पर विचार विमर्श करते हुये आय-व्यय का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान नेतराम सैन रामपुरा, रामकिशन सैन कांसली, वेदप्रकाश सैन पीपाजी की ढ़ाणी, नानक चंद कोटपूतली, राधेश्याम सैन फतेहपुरा, पूर्व प्रधान छीतरमल सैन रामपुरा, मुंशीराम सैन, सुरेश चंद, विक्रम सैन पवाना, सत्यनारायण, श्यामलाल, रणसिंह, भम्भुराम सैन, कृष्ण सैन, सतपाल, हीरालाल, दिनेश, योगेश, बनवारी लाल, मुरारी, कैलाश चंद सैन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
3/related/default