भामाशाहों के सहयोग से बेजुबान पशु-पक्षियों हेतु परिंडे लगवाने, खैलियों में पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी राजस्व अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को गति देने के लिये संबंधित विभागों से समन्वय करते हुये भूमि आवंटन, डीपीआर, टैंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करते हुये विकास कार्यों को समय पर पूरा करें, जिससे विकास कार्यों का लाभ आमजन को समयबद्ध मिल सकें। उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय कार्यों की पत्रावली ई-फाईल के माध्यम से करें एवं संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि बजट 2025-26 में जिले के संबंध में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक व भविष्य में सुगमता को देखते हुए उपयुक्त भूमि का चिन्हीकरण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भूमि का चयन करते समय आमजन की पहुंच व सुविधाओं का विशेषता से ध्यान रखें। 

*राजस्व संबंधी प्रकरणों का गुणवत्ता से करें निस्तारण*

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का विहित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सकें। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये अपने क्षेत्र में संचालित समस्त गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करे। 

*ई-फाईल व संपर्क पोर्टल पर दिया जोर*

जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त राजकीय कार्यों के निर्वहन हेतु पत्रावली कार्य पूर्ण रूप से ई-फाईल के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें। अधिकारी ऑफलाईन पत्रावली उपयोग में नहीं लेंवे एवं ई फाईल पर एवरेज डिस्पोजल टाईम में सुधार करते हुये समय पर फाईल डिस्पोज करें। जिससे कि अविलंब पत्राचार संबंधी कार्य पूर्ण किये जा सके। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई व रात्रि चौपाल के माध्यम से आमजन के बीच पहुंचकर उनके परिवादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी रात्रि चौपाल के दौरान लोगों के बीच ही रुकें, संवेदनशीलता के साथ उनके बिजली, पेयजल, सडक़ आदि के प्रकरणों को सुन संतुष्टपूर्ण निस्तारण करने एवं जिन प्रकरणों का निस्तारण उनके स्तर से नहीं किया जा सकता, उसके बारे में उन्हें पूर्ण जानकारी व कारण बताते हुये निस्तारित करें। उन्होंने पंचायत पुनर्गठन पर प्राप्त आपत्तियों के संबंध में नियमानुसार व स्वविवेक के साथ कार्यवाही करने को कहा। 

*गर्मी के मद्देनजर निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें* 

जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर अधिकारी अपने क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए ट्यूबवेल, टैंकर सप्लाई, पाईपलाईन मरम्मत, मोटर रिपेयर, टंकी सफाई आदि कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में भामाशाहों के सहयोग से बेजुबान पशु-पक्षियों हेतु परिंडे लगवायें एवं खैलियों में पानी आपूर्ति सुनिश्चित करें। 

*म्यूटेशन के मामलों में दिखायें सख्ती*

जिला कलक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि म्यूटेशन के मामलों में सख्ती दिखाते हुये पटवारी स्तर से ऑटो फॉरवर्ड होने वाले प्रकरणों को पुन: भेज कर नियमनुसार जांँच एवं कार्यवाही करायें एवं ऑटो फॉरवर्ड पर निर्भर रहने वाले पटवारियों को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें पाबंद करें, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरन उन्होंने कहा कि आई-गोट मिशन कर्मयोगी पर सभी अधिकारी स्वयं भी व अपने अधीनस्थों को निर्देशित कर महत्वपूर्ण कोर्स का अध्ययन करें। जिससे कि उनके कौशल का विकास हो सके, उन्होंने कहा कि रास्ता खोलो अभियान को फॉलो-अप कर दस्तावेजीकरण का कार्य पूर्ण करें, खातेदारी में रास्ता दर्ज करते समय नियमानुसार व स्वविवेक से कार्य करें। उन्होंने कहा कि खातेदार का पक्ष सुनकर रास्ता दर्ज से पहले उन्हें नोटिस देंवे एवं मौका निरीक्षण कर संवेदनशीलता से कार्य करें। 

*विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा* 

बैठक के दौरान उन्होंने संपरिवर्तन प्रकरणों, भूमि अवाप्ति, गैर खातेदारी प्रकरण, 90 ए, आरओडब्लयू पोर्टल, लंबित नामांतरण, सीपी ग्राम पोर्टल, शहरी विकास, लॉ एंड ऑर्डर, राइजिंग राजस्थान, सीमाज्ञान, अवैध खनन की प्रभावी मॉनिटरिंग, मासिक सारांश रिपोर्ट, राजस्व सहित न्यायालयों व अदालतों के लंबित प्रकरण, एल आर/पीडीआर एक्ट प्रकरण, जीएलएमएसी से संबंधित प्रकरण, जीसीएमएस पोर्टल, सहायता संबंधित बकाया प्रकरण, सडक़ सुरक्षा, गिरदावरी, अतिक्रमण, राजस्व वसूली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अपने अधीनस्थ व विभागीय कार्यालयों के समय-समय पर निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने एवं रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को एलआर सेक्शन से समन्वय करते हुये लंबित प्रकरण निपटाने व पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने न्यायालय एवं लाईट्स पोर्टल, राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों के निस्तारण की समीक्षा की एवं अखबारों में प्रकाशित खबरों पर नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में चर्चा करते हुए अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर सभी प्रकरणों को समय सीमा के भीतर नियमानुसार निस्तारित करने के लिए कहा। इस दौरान एसडीएम कोटपूतली बृजेश कुमार, नीमराना महेंद्र सिंह, विराट नगर अमिता मान, बानसूर अनुराग हरित, बहरोड़ रामकिशोर मीणा एवं पावटा एसडीएम कपिल कुमार, नारायणपुर दिनेश शर्मा सहित संबंधित तहसीलदार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!