नई दिल्ली (श्रीराम इंदौरिया): विविध कारोबार में सक्रिय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2.4 प्रतिशत बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसके खुदरा और तेल कारोबार में सुधार हुआ। इसके पहले विश्लेषकों का अनुमान था कि वैश्विक स्तर पर दबाव के कारण कंपनी के तेल कारोबार में सुस्ती देखने को मिल सकती है, लेकिन नतीजे अलग रहे हैं। इसी प्रकार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 25.7 प्रतिशत बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा मुख्य रूप से प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व बढ़ने के कारण बढ़ा।
रिलायंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 2.4 प्रतिशत बढ़ा; खुदरा, तेल कारोबार में सुधार
By -
April 25, 2025
0
Tags: