अलवर (मनीष अरोड़ा): आमजन तो आमजन अब कुत्तों के आतंक से वन्य जीव भी नहीं बच पा रहे हैं। इसी का एक वाक्या अलवर में हाल ही में देखने को मिला। वर्तमान में जिले में बहुत ही कम संख्या में मौजूद वन्य जीव चीतल का एक झुंड अलवर के सदर थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा टाउन में शाम के समय नागरिकों ने देखा, जिसके पीछे आवारा कुत्ते शिकार करने के लिए दौड़ पड़े। इसके साथ ही चीतल के झुंड में से एक चीतल अपना बचाव करते-करते अलग दिशा में निकल गया, जिसको की कुत्तों ने वार से घायल कर दिया। वन विभाग की टीम को अंसल प्लाजा के बाशिन्दों ने सूचना दी, इसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा चीतल की देखरेख की जा रही थी। वन विभाग के फोरेस्टर भीम सिंह ने बताया कि चीतल वैसे तो जिले में बहुत कम संख्या में मौजूद है लेकिन शायद सरिस्का से घूमता हुआ यह झुंड शहर के अंदर दाखिल हुआ होगा, जिसके पीछे आवारा कुत्तों ने हमला किया, वही रेंजर रविंद्र सिंह भाटी का कहना था कि घायल चीतल को पशु चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां उसको पशु चिकित्सक के द्वारा उपचार कर पशु चिकित्सालय में घायल चीतल को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए रखा गया है। चीतल के पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात वन विभाग की टीम को सौंप दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से शहर में कुत्तों के आतंक से आमजन के परेशान होने की शिकायतें आ रही है लेकिन अब तो वन्य जीव भी श्वानों की चपेट में आने लगे हैं, जिसका की एक कुत्तों के वार से घायल हुए चीतल का मिलना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
दुर्लभ वन्य जीव प्रजाति चीतल आया कुत्तों की चपेट में, कुत्तों ने चीतल को किया घायल
By -
March 15, 2025
0
Tags: