अलवर (मनीष अरोड़ा): भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर अगले 3 वर्ष के लिए अपने तीन मिशन पत्रकारों से बातचीत में साझे किये। आहूजा ने कहा कि 2025, 26 और 27 में गौ-संरक्षण और गौ-संवर्धन का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही तुलसी पौधा वितरण भी करेंगे। इसके अलावा शमशान घाटों के जीर्णोद्धार के लिए भी कार्य करेंगे। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में आहूजा ने कहा कि जिले में बढ़ रही गो तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए वह मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस मामले में बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि जिले में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं को रोका जा सके, वही शमशान घाटों के जीर्णोद्धार के बारे में उनका कहना था कि जीवन का अंतिम सत्य मृत्यु है। वह भामाशाहों से उनके परिजनों की याद में शमशानों के जीर्णोद्धार का कार्य करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक ज्ञानदेव आहूजा का कहना था कि सनातन धर्म में तुलसी माता की अपनी एक अलग ही महिमा है, जिसके चलते हर घर में तुलसी का पौधा आवश्यक रूप से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष उनका तुलसी पौधा वितरण का भी लक्ष्य रहेगा। इसके साथ ही गौ-संवर्धन और गौ-संरक्षण के लिए जितना अधिक से अधिक भामाशाहों से और सरकार से प्रयास करवा सकेंगे आवश्यक रूप से करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा सनातन और सनातनियों के लिए सदैव संघर्षरत रहते है। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्ष में तुलसी पौधा वितरण गौ संवर्धन और जिले भर में शमशान घाटों के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास करेंगे।
जिले में बढ़ रही गो तस्करी रोकने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही
By -
March 15, 2025
0
Tags: