जयपुर: प्रथम कदम फाउंडेशन ने महिलाओं को सम्मानित करने और उनके आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'वूमेंस एसेंस अवार्ड' का आयोजन होटल द पैलेस में किया। इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो घर से काम कर रही हैं और समाज में अपनी पहचान बना रही हैं। इस सम्मान समारोह में प्रसिद्ध अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने महिलाओं को अवार्ड प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज खान रहे। इसके अलावा, कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी समारोह में मौजूद रहीं, जिनमें अजय कोटावाला, एमडी आदित्य शर्मा (वन वुड), ध्रुव तोशीवाल (एमडी उशरा ज्वेलरी), अंकिता खंडेलवाल, प्रीति गोयल, कृष्ण कुमार, बलविंदर (डायरेक्टर नारायणा हॉस्पिटल), कुमार रिशु, आशना वासवानी, जेडी माहेश्वरी आदि शामिल थे।
फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक कविता पंजवानी और डॉ.पीयूष शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को समाज में एक नई पहचान देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में जनरल सेक्रेटरी माधवी सोनी का भी विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सभी सम्मानित महिलाओं को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर अवार्ड प्राप्त करने वाली महिलाओं ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। अभिनेत्री रितु शिवपुरी ने भी सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हर महिला में असीम संभावनाएं होती हैं, जरूरत होती है बस सही अवसर की। प्रथम कदम फाउंडेशन आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा और सभी से इसमें सहयोग करने की अपील करता है।