जयपुर (योगेन्द्र कंडेरा): नर्सेज एसोसियन श्वसन रोग संस्थान चिकित्सालय, शास्त्री नगर में वर्ष 2025-2026 के लिए चिकित्सालय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव समिति द्वारा सदस्य नर्सेज की आम सभा आयोजित हुई। आयोजित सभा में पूर्व अध्यक्ष सुभाष जांगिड़ द्वारा पवन कुमार का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समस्त सदस्य नर्सेज द्वारा एक ध्वनि एकमत से समर्थन किया। इस मौके पर चुनाव समिति ने पवन कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा। समस्त नर्सेज कर्मचारियों ने उल्लास पूर्वक नर्सेज एकता जिंदाबाद नारे लगाते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन कुमार को माला पहनाई और मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पवन कुमार ने बताया कि जल्द कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही में नर्सेज की समस्याओं के समाधान लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष भुदेव धाकड़, जिलाध्यक्ष अनेश सैनी एवम कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना तथा जिलाध्यक्ष केके यादव ने पवन कुमार को बधाई प्रेषित की।
3/related/default