निवाई (लालचंद सैनी): दतवास थाना पुलिस ने चोरी के प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई गई लोहे की प्लेटों को बरामद किया है। थानाधिकारी कालूराम मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत दतवास प्रशासक सुवालाल महावर निवासी दतवास ने मामला दर्ज करवाया था कि ग्राम पंचायत दतवास में आए दिन चोरी की वारदाताएं हो रही है। उन्होंने बताया कि 4 मार्च की पूर्व रात्रि को नाली निर्माण के लिए रखी गई प्लेटे को चुराकर ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी धर्मेद्र उर्फ जीतू पुत्र मूलचन्द मीणा निवासी नला वाली ढाणी समेल थाना झांपदा जिला दौसा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी की गई प्लेटों को बरामद किया गया और चोरी में उपयोग लिया गया वाहन पिकअप जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई प्लेटे व वारदात में प्रयोग वाहन जब्त
By -
March 16, 2025
0
Tags: