निवाई (लालचंद सैनी): आचार्य विद्यासागर वर्ष महोत्सव पर बसंत विहार कालोनी में संगीतमय णमोकार महामंत्र एवं जैन भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सुपार्श्वनाथ एवं महावीर स्वामीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य रतन देवी पाटनी, राजेन्द्र कुमार, रमेश चन्द पाटनी एवं महावीर अजमेरा को मिला। जैन समाज के प्रवक्ता राकेश संघी एवं हितेश छाबडा ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत गायक सोभागमल सोगानी एवं गायक विमल जौंला ने संगीतमय णमोकार महामंत्र की प्रस्तुतियां देकर की। जिसमे नवग्रह जिनके रहे पक्ष में जो जपले नो बार णमोकार णमोकार, मुख्य गायक कलाकार महेश दरगड़ एवं गायक रमेश सोनी ने रविन्द्र जैन की तर्ज पर पहली बार तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण पारस प्यारा, पारस प्यारा लागे चंवलेश्वर प्यारा लागे सहित कई भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे और बाबा पारस के दरबार में सभी ने भक्ति नृत्य किया। गायक अक्षत जैन टोंक ने दरबार पारस का ऐसो सजो थारो दयालु आप को, गायक विमल जौंला ने में पूंछू सुपार्श्वनाथ से मेरे घर कब आओगे, गायक ज्ञानचंद सोगानी ने में ठहरा नादान प्रभु जी तुम हो दया निधान, गायक विमल बड़ागांव ने भव दुख हरता मंगल करता रोग शोक दारिद्र के हरता, गायक विमल सोगानी ने भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना, फूल अगर नहीं बन सकते तो काटा बनकर ना रहना, गायक राजेन्द्र पाटनी ने हर साल शिखरजी में मेरी एक हाजिरी हो मुझे वहीं रोक लेना जब सांस आखिरी हो, गायक अजीत काला ने चिंता मेटो जी चिंतामणि पारसनाथ, गायिका मधु जैन अजमेर ने चिट्ठी न कोई संदेश कहां तुम चले गए सहित कई गायक कलाकारों ने भजनों की छटा बिखेरी। कार्यक्रम का संचालन संजू जौंला ने किया। जैन भजन संध्या कार्यक्रम का मंगलाचरण आशा जैन, संतोष जैन, संजू जैन, निशा जैन, ममता जैन, रश्मि जैन व दीपा जैन ने किया। इस अवसर पर न्यायिक सेवा में चयनित जज सुश्री मेधा जैन, विज्ञातीर्थ अध्यक्ष सुनिल भाणजा, निखिल जैन, पदमचंद जैन, चंद्रप्रकाश जैन, मूलचंद पांडया, चेतन गंगवाल, अखिल कटारिया, त्रिलोक सिरस, कमल सोगानी, त्रिलोक रजवास, संजय सोगानी, महेन्द्र चंवरिया, प्रेमचंद सोगानी, त्रिलोक पांडया, अशोक बिलाला, राजेश जौंला, बंटी कठमाणा, अभय सोगानी, कमल जैन, नरेंद्र सोगानी व रवि जैन सहित कई लोग मौजूद थे।
निवाई में दर्जनों गायक कलाकारों ने भजनों में छटा बिखेरी, भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु
By -
March 16, 2025
0
Tags: