निवाई (लालचंद सैनी): श्री कृष्णानंद महाराज की असीम अनुकंपा से चारभुजा नाथ मंदिर स्थित श्री सनातन धर्म सत्संग भवन में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का रविवार को विधिवत समापन हुआ। तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 14 मार्च को 51 आसनों पर अखंड रामचरितमानस के पठन से किया गया। शुभारम्भ से पूर्व श्रीकृष्णानन्द जी महाराज के चरण कमलों की सभी श्रद्धालुओं ने विधि विधान पूजा अर्चना की। 15 मार्च की सुबह श्री रामचरितमानस की पूर्णाहुति के बाद श्रीमद्भागवत गीता के पाठ शुरू हुए। दोपहर 1 बजे गीता पाठ समापन के बाद हरिराम संकीर्तन का आयोजन हुआ। इसी प्रकार रविवार को दोपहर में एक से चार बजे तक संगीत मय हरिनाम संकीर्तन किया गया। तत्पश्चात महाआरती की गई। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी जिमाई गई।
3/related/default