निवाई में धूमधाम से मनाया होली पर्व

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): शुक्रवार की सुबह से ही धुलण्डी के पर्व पर सैंकडों युवक अनेक टोलियों में सडकों पर उतर गए, जो भांगडे की धुन पर नाचते गाते हुड़दंग मचाकर एक दूसरे के गुलाल व रंग लगाकर होली खेली। मकानों की छतो पर चढकर बच्चों ने भी लोगों पर पानी व रंग गुलाल फैककर होली का आनन्द लिया। इस दौरान अहिंसा सर्किल पर नवलगढ के कलाकारों द्वारा डोलक व मंजीरे की मधुर धुनों पर देवर म्हारो रेए यो हरीयो रूमाल वालो, पपीया तेरे बोलन की रूत आई रे। कुण रा महीना बोले मोर पपीया, कुआ में बोले कबूतर ओर आमडिया में बोले कोयलडिया एवं बोलन की ये बोलन रूत आई रे सहित कई शेखावाटी चंग व धमाल की प्रतुितयां देकर लोगों का मनोरंजन किया। इसी प्रकार गांवों में भी युवाओं ने जमकर एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली का आनन्द उठाया तथा मंदिरों में कई अनुष्ठानों करके फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी प्रकार खाटूश्याम जी के मन्दिर पर श्रद्धालुओं ने डीजे के राजस्थानी गानों व भजनों पर जमकर थिरके। श्याम मंदिर में सामुहिक धुलंडी का आयोजन किया गया जिसमें बालको सहित पुरूषों व महिलाओं ने होली खेलते हुए डीजे के फाग भजनों पर जमकर ठूमके लगाएं। इस दौरान सभी को ठंडाई की प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक रामसहाय वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी व रवि अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने जमकर होली खेली। विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि होली का पर्व हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इससे आपस में भाईचारा बढता है। इसी प्रकार पूर्व विधायक प्रशान्त बैरवा के फार्म हाउस पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के गुलाल का तिलक लगाकर होली खेेली। होली के पर्व को लेकर गुरूवार की रात्रि से ही लोगों ने मोबाइलों पर वाटसएप व फेसबुक पर मेसेज भेजकर एवं फोन करके एक दूसरे को होली व धुलंडी की बधाई व शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!