कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): दो दिवसीय होली का महापर्व शांति एवं सौहार्द के साथ निपट जाने के बाद परम्परा अनुसार कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस लाईन में पुलिसकर्मियों द्वारा एसपी राजन दुष्यंत के नेतृत्व में होली मनाई गई। उल्लेखनीय है कि होली महापर्व के दौरान पुलिसकर्मी निरन्तर अपनी ड्युटी में तैनात रहे, जिसके चलते शनिवार को होली के कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस लाईन में हुआ। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को रंग लगाकर होली की शुभकामनायें दी, साथ ही कार्यक्रम में व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आमजन व वरिष्ठ नागरिकों ने भी शिरकत करते हुये पुलिसकर्मियों को होली की बधाई दी। होली उत्सव के दौरान पुलिसकर्मियों ने जमकर डीजे की धुनों पर नृत्य भी किया। एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि पुलिस के कार्यो में समाज के सभी वर्गो को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये पुलिस लाईन तक जुलूस भी निकाला गया। रास्ते में व्यापारियों ने पुलिस के काफिले का अभिनंदन किया, साथ ही एसपी दुष्यंत का स्वागत भी किया। वहीं पुलिस लाईन के मुख्य द्वार से समारोह स्थल तक एसपी दुष्यंत को पुलिसकर्मी कंधे पर बैठाकर लायें। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। वहीं कोटपूतली थाने पर भी होली उत्सव मनाया गया। इस मौके पर एएसपी कोटपूतली वैभव शर्मा, एएसपी नीमराणा शालिनी राज, डीएसपी कोटपूतली राजेन्द्र बुरडक, डीएसपी विराटनगर शिप्रा राजावत, कोटपूतली एसएचओ राजेश शर्मा, एसडीएम बृजेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, आमजन व व्यापारी मौजूद रहे। वहीं दुसरी ओर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड.उदय सिंह तंवर ने होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाने पर एसपी राजन दुष्यंत समेत अन्य अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया है।
समाज में सभी वर्गो को परस्पर सहयोग व एकजुटता की आवश्यकता: एसपी दुष्यंत
By -
March 15, 2025
0
Tags: