दो दर्जन नकाबपोश हमलावरों ने किया होटल पर हमला, लाखों रूपयों के सामान की तोडफ़ोड़

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे से होकर गुजर रहे दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम कंवरपुरा स्थित एक होटल पर धुलण्डी के दिन करीब दो दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने ना केवल लाखों रूपयों के सामान की तोडफ़ोड़ कर डाली, बल्कि होटल के गल्ले से 40 हजार रूपयों की नकदी भी निकाल कर ले गये। यह पुरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। कोटपूतली एसएचओ राजेश शर्मा ने बताया कि ग्राम कंवरपुरा निवासी राजेन्द्र यादव ने बताया कि उसने राजमार्ग की सर्विस लेन पर आर्शीवाद पंजाबी ढ़ाबा कर रखा है। विगत 14 मार्च धुलण्डी की दोपहर करीब 01.30 बजे होटल की पार्किंग में दो युवक पृथ्वी व सचिन समेत 5-7 युवक बैठ कर शराब पी रहे थे। जिन्हें प्रार्थी के लडक़े विकास ने शराब पीने से मना किया तो उक्त युवक उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसकी आवाज सुनकर होटल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करवाया तो उक्त युवक अपनी गाड़ी में बैठ गये एवं उसे स्टार्ट कर गाड़ी को तेजी से होटल कर्मचारी पर चढ़ाने का प्रयास किया। जिस पर कर्मचारी ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद वे मौके से फरार हो गये। इसके करीब एक घण्टे बाद तीन गाडिय़ों में उक्त युवक पृथ्वी व सचिन 15-20 नकाबपोश बदमाशों के साथ हाथों में लाठी, सरिये व डण्डे आदि लेकर पहुँचे एवं गालियां बकते हुये होटल के फर्नीचर, शीशे, कम्प्यूटर, एलईडी समेत अन्य सामान को तोड़ दिया। यही नहीं गल्ले से करीब 40 हजार रूपयों की नकदी निकाल कर ले गये। वारदात में करीब 05 लाख रूपयों का नुकसान हुआ है। यह पुरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। घटना को होटल के कर्मचारियों समेत अन्य राहगीरों ने भी देखा। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना का मुआयना किया। उक्त हमलावर युवक पृथ्वी व सचिन होटल पर काफी समय से आते-जाते है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये जगह-जगह दबिश दे रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!