कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): क्षेत्र के ग्राम बनेठी निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता, जयपुर बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड.योगेन्द्र सिंह तंवर की माताजी श्रीमती अनूप कंवर धर्मपत्नी स्व.ठाकुर श्री नारायण सिंह तंवर (सेवानिवृत आरपीएस) का विगत गुरूवार, 13 मार्च की दोपहर राजधानी जयपुर स्थित उनके निजी निवास पर करीब 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जिनका आदर्श नगर, जयपुर स्थित मोक्ष धाम पर गुरूवार शाम अन्तिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पुत्र एड.योगेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, पौत्र एड.गौरव सिंह समेत पौत्र-पौत्रियों, पड़पौत्र-पड़पौत्रियों का भरा पुरा परिवार छोडकऱ गई है। शोक बैठक आगामी 24 मार्च तक राजापार्क, जयपुर स्थित उनके निवास पर आयोजित होगी। वहीं श्रद्धांजलि सभा एवं तीये की बैठक का आयोजन रविवार, 16 मार्च को शाम 04 से 05 बजे तक राजापार्क, जयपुर स्थित श्रीराम मंदिर के पास भाटिया भवन पर आयोजित की जायेगी।
3/related/default