खैरथल-तिजारा से भी पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

AYUSH ANTIMA
By -
0


खैरथल-तिजारा: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को दी। कदम सिंह की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव जमालपुर, जिला गुड़गांव, हरियाणा में आयोजित की गई। 

*90 वर्ष की आयु में हुआ निधन*

कदम सिंह का 90 वर्ष की आयु में निधन हुआ। जानकारी के अनुसार, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। कदम सिंह लंबे समय तक रेलवे में अधीक्षक पद पर कार्यरत रहे और उन्होंने अजमेर में अपनी सेवाएं दी थीं। उनकी सरकारी सेवा के दौरान परिवार के कुछ सदस्य अजमेर में भी रहते हैं।
भूपेंद्र यादव के अलवर से सांसद होने के कारण अलवर, खैरथल-तिजारा में भी उनके समर्थकों की बड़ी संख्या है और वे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमालपुर पहुंचे।

*भजन लाल शर्मा ने दी भावुक श्रद्धांजलि*

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “माननीय केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताजी कदम सिंह जी का निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।” मुख्यमंत्री की इस श्रद्धांजलि के बाद कई अन्य राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कदम सिंह की लोकप्रियता उनके सेवाकाल के दौरान उनकी निष्ठा और सेवा भावना के कारण रही। उनके निधन की खबर सुनकर अजमेर और अलवर के उनके पुराने सहयोगियों और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतिम यात्रा में खैरथल-तिजारा जिले से तिजारा विधायक बालकनाथ, खैरथल से भाजपा नेता टिल्लू शर्मा, अनुराग कौशिक अपनी टीम सहित पहुंच अंतिम -यात्रा मे शामिल हुए। यह जानकारी भाजपा खैरथल-तिजारा के वरिष्ठ किसान नेता टिल्लू शर्मा ने जमालपुर हरियाणा से दी।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!