जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): हर वर्ष की भांति इस बार भी ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर में होली दहन का कार्यक्रम हुआ। भाजपा कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.ओपी टांक के सानिध्य में पूजा-पाठ के साथ होली का दहन किया गया। जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए तथा कार्यक्रम में पारंपरिक रूप से उपस्थित रहे। वहीं डॉ.ओपी टांक द्वारा होली दहन किया गया। इस दौरान कठपुतली नगर विकास समिति के महामंत्री गजानंद खींची, करणी सेना के युवा नेता उदय बना, कार्यक्रम संयोजक विनोद भाट, प्रकाश भाट, नीरज टांक, कृष्णा मंडल आदि उपस्थित रहे। वहीं सभी ने पारंपरिक परंपरा को निष्ठापूर्वक सफलतता के साथ संपूर्ण किया।
3/related/default