कोटपूतली : ई स्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानकों के प्रति आम जनता के बीच व्यापक जागरूकता लाने के लिये डीआईजी, पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग अलवर, संजय गोयल ने उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री एवं अन्य प्रयोजनों के लिये ईस्टाम्प खरीदने वाले नागरिकों को जागरूक करते हुये "पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ईस्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने" नवाचार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच पारदर्शिता सुनिश्चित करना और ईस्टाम्प के उपयोग के दौरान ईस्टाम्प की प्रामाणिकता और इसके विभिन्न सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिये सभी को शिक्षित करना है। डीआईजी, पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग ने उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित आम लोगों को सम्बोधित करते हुये बताया कि अपनी संपत्तियों के पंजीकरण के लिये आने वाले आमजन को ई-स्टाम्पिंग मोबाईल ऐप के माध्यम से ईस्टाम्प पेपर में मौजूद 2 डी बार कोड को स्कैन कर, ई-स्टाम्प की प्रमाणिकता की जांच करनी चाहिये। साथ ही बदलते डिजिटल युग में आम आदमी द्वारा ई-स्टाम्प खरीदते समय किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिये उसमें मौजूद सभी सुरक्षा मानकों की जांच करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जानकार बनिये, सतर्क रहिये। डीआईजी ने ईस्टाम्प के विभिन्न सुरक्षा मानकों जैसे माइक्रो प्रिंट, तीन स्थानों पर वॉटरमार्क में स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में भुगतान की गई स्टाम्प ड्यूटी, टेक्स्ट थ्रेड में दिनांक समय, टू डी बार कोड, असममित क्रम में प्रमाण पत्र संख्या और टेक्स्ट रिबन में एसएचसीआईएल के बारे में जानकारी दी। डीआईजी ने कहा कि पंजीयन विभाग और स्टॉक होल्डिंग के नवाचार के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, भिवाड़ी, नीमराणा और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों में ई-स्टाम्प के मौजूदा सुरक्षा मानकों के प्रति व्यापक जागरूकता लाना है। इस दौरान सब रजिस्ट्रार मोनिका शर्मा, स्टॉक होल्डिंग की ओर से ई-स्टाम्पिंग एरिया मैनेजर पवन रुनवाल, शाखा प्रबंधक आनंद प्रसाद, प्रदीप, दिलेंद्र, स्टाम्प विक्रेता, एसीसी एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे।
"पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ई स्टाम्प सर्टिफिकेट को जाने
By -
February 12, 2025
0
Tags: