कोटपूतली : तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु बुधवार को होटल राजमहल पैलेस में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करते हुये आमजन को बेहतर सेवाएँ प्रदान करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में नवस्थापित तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केंद्र को बेहतर बनाने के लिए सभी मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में जो भी जानकारी दी गई हैं, उन्हें फील्ड स्तर पर लागू करें और विद्यार्थी जीवन में प्रेशर के कारण नशे की दुनिया में चले जाते हैं हमें उन्हें नशे से बचाना चाहिये। सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत ने कहा कि एसआरकेपीएस व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू मुक्ति जिला बनाने हेतु प्रयास किये जायेगें। शेखावत ने कहा कि जिले में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत सहित तंबाकू मुक्ति उपचार व परामर्श सेवाओं को करने का कार्य किया जायेगा। राजस्थान कैंसर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ.राकेश गुप्ता ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवा देने हेतु सशक्तिकरण प्रदान किया। इससे आसानी से हर तंबाकू उपभोगी रोगी को किसी भी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा तंबाकू छोडऩे के लिए प्रेरित कर सहायता प्रदान की जाएगी। एसआरकेपीएस प्रतिनिधि राजन चौधरी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा एसआरकेपीएस डॉ.दामिनी सिंह व डॉ.अरिंदम ने भी तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं पर प्रस्तुतीकरण कर जानकारी दी। डीएनओ रविकांत जांगिड़ द्वारा तंबाकू के अंतर्गत की गई चालान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ.जयभगवान यादव, आरसीएचओ डॉ.अरविंद अग्रवाल, पीएमओ, बीसीएमओ, बीपीएम, सुपरवाईजर, एलएचवी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
3/related/default