जयपुर: स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान, जयपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा “एडवांसमेंट इन सेमी कंडक्टर: करंट एस्पेक्ट्स एंड चैलेंजेज” विषय पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। एफडीपी के उदघाटन कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.एसएल सुराना, निदेशक (अकादमिक), एसकेआईटी, जयपुर के स्वागत संबोधन से हुई। इसके पश्चात प्रो.प्रवीण कुमार जैन, विभागाध्यक्ष, ईसीई ने एफडीपी की रूपरेखा एवं उद्देश्यों के बारे में अवगत् करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.शिंगहुआ वांग, सीनियर साइंटिस्ट, इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंगापुर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.उमेश चंद, सीनियर साइंटिस्ट, इंस्टिट्यूट ऑफ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर तकनीक में हो रहे नवीन शोध, उद्योग की आवश्यकताओं और भविष्य की चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए। एफडीपी के प्रथम दिन तकनीकी व्याख्यान का विषय “एमईएमएस एकॉस्टिक फ़िल्टर ऑन 200 मिमी वेफ़र” रहा, जिसमें अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर डिवाइस डिज़ाइन और नवीनतम विषय की माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस एक सप्ताह के एफडीपी के अन्तर्गत डॉ.शिंगहुआ वांग, डॉ.उमेश चंद, डॉ.सीमा वर्मा (एनआईटीटीटीआर, भोपाल), डॉ.बलविंदर राज (एनआईटी,जालंधर), डॉ.शशि कांत शर्मा (आईआईआईटी,रांची), डॉ.मेनका यादव (एमएनआईटी जयपुर) सहित अनेक प्रतिष्ठित वक्ता अपने विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम मे जुड़ने के लिए क़रीब 120 फैकल्टी ने आवेदन किया है, प्रोग्राम को हाइब्रिड मोड में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मोनिका माथुर, उप-विभागाध्यक्ष (ईसीई), द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.नीरज जैन, डॉ.ललित कुमार लाटा एवं अभिनंदन जैन हैं। मंच संचालन डॉ.हर्षल निगम एवं सुश्री ग्लोरिया जोसेफ ने किया।
एसकेआईटी जयपुर में एडवांसमेंट इन सेमीकंडक्टर विषय पर एक सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रारंभ
By -
January 28, 2026
0
Tags: