विज्ञान के क्षेत्र में है रोजगार के विविध अवसर: भंवरलाल कुम्हार

AYUSH ANTIMA
By -
0
 

निवाई (लालचंद सैनी): कृषि विभाग टोंक के तत्वावधान में बुधवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर की अध्यक्षता में पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को मृदा परीक्षण का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के कृषि व्याख्याता अशोक चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग की जिला स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के प्रभारी अधिकारी एवं वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी रामगोपाल कड़वा द्वारा विद्यार्थियों को मृदा का नमूना लेना, संग्रह करना, पीएच, विद्युत चालकता, पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम व सल्फर की जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक संजय अरोड़ा ने मृदा परीक्षण का महत्व, ऑनलाइन मृदा परीक्षण ऐप, स्वास्थ्य कार्ड के बारे प्रभावी जानकारी दी गई। पूर्व जिला शिक्षाधिकारी भंवरलाल कुम्हार द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर की वार्ता पर विचार करते हुए कहा कि आज हम यहाँ एक ऐसे विषय पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जो न सिर्फ हमारी किताबों में है, बल्कि हमारी हर सांस और हर धडक़न में बसा है और वह विज्ञान है। बहुत से विद्यार्थियों को लगता है कि विज्ञान हमारी जिज्ञासा का दूसरा नाम है। जब एक बच्चा पहली बार पूछता है कि आसमान नीला क्यों है या पेड़ से सेब नीचे ही क्यों गिरा तभी से उसके अंदर का वैज्ञानिक जन्म लेता है। विज्ञान का अर्थ सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनना नहीं है। विज्ञान का असली मकसद है वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है। किसी भी बात को बिना सोचे-समझे न मानना, सवाल पूछने की हिम्मत रखना व अंधविश्वास की जगह तर्क को अपनाना ही विज्ञान है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!