निवाई (लालचंद सैनी): डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर भीम आर्मी व अम्बेडकर विचार मंच के संयुक्त तत्वाधान में एसडीएम प्रीति मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में बताया कि गांव द्वारका नगर सींदरा, ग्राम दत्तवास, गोपालपुरा नटवाड़ा, खजुरिया ग्राम पंचायत घास में डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया लेकिन अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसको लेकर अंबेडकर सर्किल शिवाजी कॉलोनी से रैली निकालकर उपखण्ड कार्यालय निवाई में सांकेतिक धरना देकर एसडीएम प्रीति मीणा को दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरेश मेघवंशी, जिलाध्यक्ष संजय कोलवाल, अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष योगराज गंगवाल, डॉ.चंद्रभान, गोकुल देवी, बुद्धिप्रकाश, कैलाश बंसीवाल, मनोज, कमलेश, सपना बाई, भूपेंद्र, सूरज व गोवर्धन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन
By -
January 28, 2026
0
Tags: