निवाई (लालचंद सैनी): गाँव काटोली में स्थित महाभारत कालीन मॉ भद्रकाली व शिव मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज अघोरी ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए 1.5 किलोमीटर रोड़ का मरम्मत कार्य करवाकर सराहनीय कार्य किया है। श्रीराम महाराज ने बताया कि गांव में सडक मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस पर एक दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में एक बच्चे का पैर फैक्चर हो गया था, जिसकी सूचना पर श्रीराम महाराज भी घटनास्थल पर पहुँचे। घटना को देखकर उन्होंने दु:ख प्रकट किया और उन्होंने ग्रामीणों को 7 दिन में सडक का मरम्मत कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने करीब 500 ट्रॉली मोहर्रम डलवाकर सडक मरम्मत का कार्य पूर्ण करवा दिया है, जिससे श्रद्धालुओं व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड गई। श्रीराम महाराज ने जन कल्याण के कार्य करवाते हुए करीब 7 लाख व्यक्तियों को नशा छुड़ाकर एक नया जीवन जीने की राह दी है। 221 बेटियों की शादी करवाकर समाज को एक नई दिशा दिखाई है। ग्रामीणों ने बताया कि श्रीराम महाराज कई जन कल्याण के कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर ठाकुर चोथराज सिंह, मुकेश मीणा, भागचंद गुर्जर, रवि मीणा व प्रभु मीणा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।
श्रीराम महाराज ने सडक का मरम्मत कार्य करवाकर रचा इतिहास, ग्रामीणों में खुशी की लहर
By -
January 28, 2026
0
Tags: