झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में चल रहे ग्राम उत्थान शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों से ग्रामीणों को अवगत करवाए ओर पात्रता के अनुरूप उन्हें लाभान्वित करें। जिला कलक्टर डाॅ.अरूण गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों एवं पशुपालकों को केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ उठाने के उद्देश्य से प्रत्येक गिरदावर वृत पर ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किए जा रहे है। जिला कलक्टर ने बैठक में जिले की बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यो को भी नियमानुसार त्वरित गति से पूर्ण करने के प्रयास की बात कही। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान चिकित्सा, सड़क सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ कैलाश यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
3/related/default